बुधवार, 24 अक्टूबर 2018
गरीब ब्राह्मण हितविकास में सरकार अपनी नीति ओर कार्ययोजना स्पष्ट करें, गरीबी जाति-धर्म के आधार पर नहीं आती, सभी वर्गों में अमीर गरीब है, आर्थिक आधार पर आरक्षण नीति क्यों नहीं, आरक्षणवाद वोटबैंक कि व्यवस्था है, जिससे देश अविकासित,अयोग्य, ओर विभाजित हो रहा है, आजादी खो रहीं हैं, विदेशियों के अधीन हो रहें हैं, विदेशी कर्ज में पराधीन हो रहा है भारत, देशवासियों कि एकता खण्डित खण्डित हों रही है, अपराधी राजनेता बान रहें, संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था, अधिकार सेवा आदि में भेदभाव, विषमता, विकृत है, देश हित में शासन,प्रशासन, ओर जन समूह नहीं है, असुरी मानव देशहित के खिलाफ है, गद्दारों ओर अपराधियों कि वृद्धि हो रही है, समाजिक व्यवस्था में विकृति ओर अव्यवस्था आ चुकी है, जनसंख्या, प्रदूषण, बेरोजगारी, मेहंगाई,खपत, आयात, आदि कि अधिक वृद्धि हो रही है,हम असुरक्षित जीवन यापन कर रहे हैं, मानसिक, शारीरिक, रोगों ओर पीड़ा आदि को भोग रहे, आवश्यकताओं का अभाव हो रहा है,देश में लुटेरी, आर्थिक शोषण, भ्रष्टाचार, लूटनीति,अजरकता, अपकार, अहंकार,स्वार्थइच्छा, व्यक्तिगत आचार विचार धारा,लोभ,मोह, हिंसा, अनैतिक गृह युद्ध,असत्य, अन्याय, मतभेद, अविश्वास, घृणा,क्रोध, नशीले पदार्थों का अधिक सेवन, व्यर्थ ओर अनावश्यक खर्च, यह सब अधिक हो रहा है, देशवासियों को निकम्मा आलासी, ओर गुमराह कर रही है,।। आप देशवासियों के हित ओर देशसेवा के लिए सुझाव, जानकारी, विकल्प, मार्गदर्शन, जागरूकता, शिक्षा, सूचना, संकल्प, सुधार, समाधान, विचारधारा, आदि देशवासियों के साथ सांझ करें, समाजिक व्यवस्था ओर आज्ञासेवा का ध्यान रखें,।। आशीष कुमार प्यासी मोबाइल नंबर-8319220533/9669938129 ई-मेल एड्रेस-ashishkumarpyasi94845@gmail.com
नमस्ते,
WhatsApp मैसेन्जर एक तेज़, सरल और सुरक्षित एप्प है जिसका मैं उन लोगो को संदेश भेजने और कॉल करने के लिए उपयोग करता हूं जिनकी मैं परवाह करता हूँ.
https://www.whatsapp.com/download/ पर इसे निःशुल्क प्राप्त करें.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें