सोमवार, 5 मार्च 2018

।।आरक्षण मुक्त भारत।। समस्त देशवासियों से अपील है आरक्षण नीति मुक्त रखो, भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था को ताबि सबका साथ, सबका विकास ओर राष्ट्र कि अखण्ड एकता बानी रहेयेगी, जिससे हम सब का राष्ट्र विकासित हो जायेगा,। हम सब एक है, यह देश सबका है,हम सब भारतीय हैं, पर भारतीय संविधान, भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था में भेदभाव नीति, आरक्षण युक्त कार्ययोजना नहीं होना चाहिए,जीओ ओर जीने दो, देश के प्रति वफादारी से पदधिकार अनुसार कर्तव्यसेवा का पलान एवं उपयोग लक्ष्यनुसार करना ओर करवाना,हि देश हित है। जिसमें समधिकारसेवा संयुक्तहितविकास आदर्शचरित्रजनसंघएकता भारतीय के प्रति लागू रहे। सभी राजनेताओं ओर समस्त नेताओं से विनम्र अनुरोध है,कि जाति धर्म कि वोटबैंक की राजनीति का त्याग करें, जाति-धर्म कि निरपेक्षता बानी रहे, राष्ट्रधर्म,राष्ट्रसेवा,राष्ट्रनीति, राष्ट्र कार्ययोजना, लोकतांत्रिक व्यवस्था, भारतीय संविधान, के अनुरूप होना चाहिए।, व्यक्तिगत -स्वार्थ,लोभ, कामना,मोह,असक्तिभाव,राग प्रवृत्ति, ईर्ष्या ध्देष, अभिमान, विषमता,असत्य,अन्याय, अपकार,अजरकता,अपवाह गुमराह,अनीति,भेदभाव, मनोविकार, अहंकार,विस्मृति अनैतिक विचार धारा, आदि का त्याग करें, देश हित के प्रति वफादारी से पलान एवं उपयोग लक्ष्यनुसार करना ओर करवाना चाहिए,मानव धर्म के अनुरूप ईमानदारी समझदारी जिम्मेदारी बहुदूरी से पदधिकार अनुसार कर्तव्यसेवा को आदर्शचरित्रगुणो को विकसित सभी भारतीय करें,। देशवासियों को देश हित में अपना पक्ष एवं सुझाव रखने दो, पर देश हित में विचार धारा के अनुरूप हो, सुधार, फैसला होता रहें, शिकायत, समस्या,का निराकरण हो,शक्का समाधान हो,जन सुनवाई एवं जागरूकता लाओ, देशवासियों को प्रशिक्षित,जानकारी एवं सूचना अपडेट करते रहो, सभी देशवासी शिक्षित एवं जागरुक रहे, नशीले पदार्थों का सेवन न करें,स्वस्थ रहे,। आशीष कुमार प्यासी मो-🇮🇳W.No☑️-8319220533/9669938129 ashishkumarpyasi94845@gmail.com ashishkumarpyasi129@gmail.com

https://plus.google.com/+AshishKumarPyasi/posts/8kLioxBcWuA?_utm_source=1-2-2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें