सोमवार, 5 मार्च 2018

आरक्षण नीति अनुसार फूट डालो और शासन करनी कि कार्ययोजना है,जो देशवासियों कि अखण्ड एकता को खंडित कर रही है,जो जाति धर्म के आधार पर है,जो देश हित नहीं है,बास वोटबैंक की राजनीति है,हमारा देश आर्थिक रूप अविकासित एवं अयोग्यता के पराधीन हो रहा है, शासन प्रशासन ,अनुशासन, आदि में भ्रष्टराजनेता,भ्रष्ट पार्टी, भ्रष्टनेता,भ्रष्टधिकारी ,रिश्वत घोरी,,भ्रष्टाचार ,विकृति आ रही है, देशवासियों में भेदभाव कुसंग, नशीले पदार्थों का सेवन, अपवाह ,सन्देह, आर्थिक शोषण, भ्रम ,मनोविकार ,अहंकार, शोक, विषमता, हिंसा, अशांति अकर्मण्यता ,आलसीपन,अविधा,अज्ञान ओर जनसंख्या वृद्धि, प्रदूषण वृद्धि, बेरोजगार वृद्धि,मूल्यों वृद्धि, आर्थिक अपराध वृद्धि,अन्याय वृद्धि,असत्य वृद्धि,अन्याय वृद्धि,अजरकता वृद्धि, अधर्म वृध्दि ,जो देश हित में नहीं है,। देशवासियों को आरक्षण नीति में समीक्षा ओर सुझाव साझा करें,। गद्दार देशद्रोही है,जो देश हित के खिलाफ है, क्योंकि देश सबका है, सबका विकास, सबका साथ, जाति-धर्म निरपेक्षता बनाये रखे,मानव धर्म के पदधिकार अनुसार कर्तव्यसेवा का पलान एवं उपयोग लक्ष्यनुसार करना ओर करवाना चाहिए पर ईमानदारी समझदारी जिम्मेदारी बहुदूरी कर्त्तव्यनिष्ठा चरित्रनिष्ठा सत्यनिष्ठा समनिष्ठा पुरुषार्थ आदि के अनुरूप रहे।, दैवीय गुणों, नैतिक मूल्यों, आध्यात्मिक शिक्षा, आयुर्वेदिक औषधि ज्ञानविज्ञान, ब्रह्मविद्या आदि का विकास होना चाहिए। जन जागरूकता लाओ, देश हित में सूचना साझा करते रहे, वास्तविकता सबको पता चले,। आरक्षण नीति मुक्त भारत चाहिए,।।।।।।।

https://plus.google.com/+AshishKumarPyasi/posts/V1mk3H7wdgD?_utm_source=1-2-2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें