सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

***घोषणा पत्र** में----------------पिता/पति----------राज्य---------- का निवासी हूं।। निम्न लिखित विषयनुसार में घोषणा व शपथ लेता हूं।। 01- वर्तमान में मेरे ऊपर किसी भी प्रकार से आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, ओर आपराधिक मामले पायें जाने पर या होने पर समस्त कार्रवाई कि जा सकती है। 02-कार्यसेवा के प्रति ईमानदारी जिम्मेदारी समझदारी बहादुरी से लक्ष्यनुसार कार्ययोजना, व्यवस्थानीति, नियम कानून,आज्ञासेवा,का पलान एवं कार्यहित में विवेकनुसार उपयोग करुंगा।। 03-समय सीमा, सुरक्षानीति, व्यवस्थासेवा को बनाए रखेंगे, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखूंगा किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करुंगा ओर न करने दूंगा।। 04-शांति, एकता,सहयोगसेवा,कार्यहित सहायता,अहिंसा बनाए रखेंगे,। आदेशानुसार दियें हुए कार्यसेवा को पूरा करेंगे, अपने काम के प्रति जागरूक ओर वफादार रहेंगे, किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं करेंगे, अलर्ट रहेंगे।। 05-सत्यनिष्ठा चरित्रनिष्ठा कर्तव्यनिष्ठा समनिष्ठा न्यायनिष्ठा विश्वासनिष्ठा अनुशासन आदि को बनाए रखूंगा।। मेरे द्वारा जो भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है, घोषणानुसार मेरी सहमति है,वह सत्य ओर सही है, जिसका जिम्मेदार में स्वयं रहूंगा , स्थान--------- जारी दिनांक------ व्यवस्थापक के हस्ताक्षर--------------घोषणा कर्ता के हस्ताक्षर-----------------घोषणा कर्ता का नाम ओर पता --------------

https://plus.google.com/+AshishKumarPyasi/posts/dqGzhHBTfof?_utm_source=1-2-2

3 टिप्‍पणियां:

  1. श्री आशीष कुमार प्यासी/उपनाम श्री गुड्डू महाराज
    ग्रामपंचायत [मुकाम] सलैयाप्यासी
    निवासस्थान हनुमंतटोला
    दानव हनुमंतबाबा हिन्दूमंदिर
    कुशवाहा आटाचाकी शासकीय जलहैंडपंप श्रीआशीषभवन मकान नं34 वार्ड क्रमांक 02
    पोस्टआफिस पिपरियापरौहा
    विकासकेन्द्र तेवरी
    तहसील/थानाक्षेत्र स्लीमनाबाद
    विधानसभाक्षेत्र बहोरीबंद
    लोकसभाक्षेत्र खुजराहों
    जिला कटनी
    संभाग जबलपुर
    राज्य मध्यप्रदेश
    देश भारत
    महाद्वीप दक्षिणएशिया
    स्थानीय पिन कोड़ पिन-483440
    राष्ट्रीय मार्ग कन्याकुमारी वाराणसी एनएच 07/30 स्लीमनाबाद कटनीनदी पुल पुलिसथाना आफिस बाजू उत्तरदिशा से बिलहरी रोड़ 6 किलोमीटर दूर एवं
    तलाब सलईयाप्यासी से ढुगराई रोड़ निवासस्थान 1 किलोमीटर दूर
    ashishkumarpyasi129@gmail.com
    मोबाइल नंबर- 091-9669938129/8319220533
    मेरी जन्म तिथि 29/06/1980
    पिता श्री अशोक कुमार प्यासी,
    माता राधाबाई,भाई अवनीश, धर्मपत्नी दीपिका प्यासी जन्मतिथि 20 06 1987 जन्म स्थान सिंघुली जबलपुर मध्यप्रदेश विवाहतिथि 26/04/2009 दिन सोमवार अक्षय तृतीया पुत्री श्रीप्यासी जन्मतिथि 29/01/2010 समय 04,20 सुबह दिन शुक्रवार माघ पूर्णिमा व्रत तिथि 14 सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर मध्यप्रदेश पुत्र श्रीयांश प्यासी जन्मतिथि 11/10/2011 समय 3,45 रात दिन मंगलवार शरद पूर्णिमा तिथि 15 गोत्र वात्स वैष्णव संप्रदाय ब्राह्मण प्यासी {मिश्रा} कुलदेवता भगवान विष्णु,कुल देवी भगवती महालक्ष्मी कुलगुरुदेव सदाशिव कुलगुरु मातेश्वरी पराशक्ति मां,।
    आध्यात्मिक शिक्षा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य ज्ञान-विज्ञान, ज्ञानस्मृतियोग, वैदिक संस्कृत भाषा, विनम्रता सहजभाव सरलता दयाभाव निष्कामभाव क्षमाभाव सदाचार शिष्टाचार आत्माविश्वास सहायतानुदान सत्यभाव न्यायसेवा आदर्शपरिवार स्वास्थ्य सेवाएं ईमानदारी जिम्मेदारी समझदारी बहुदूरी कर्त्तव्यधर्म समाजसेवा राष्ट्रहित नैतिक मूल्यों मर्यादा परमार्थ पुरुषार्थ प्रेम त्याग वैराग्य अभ्यास भगवतनुराग समर्पितभाव,नित्य निरंतर सदा भगवतचिंतनस्मृति,भगवत आज्ञासेवा का पलान एवं सदुपयोग लक्ष्यनुसार करना व करवाना, दैवीय गुणों,दिव्य संकल्प विकल्प, उत्तम आचार विचार,सनतान धर्मनिष्ठता, संयम अनुशासन शांति अहिंसा समता एकता,आध्यात्मिक ज्ञान,परमहंसभाव
    आदर्शचरित्रनीतिि,तत्वज्ञान ब्रह्मविधा ब्रह्मत्व ब्रह्मसूत्र ब्रह्मचार्य,ब्रह्मर्षि,आन्तारिक कुण्डलिनी दिव्य सूक्ष्मचक्र जागृत अवस्था, पराविभूतियां,दैवीयसिध्दियांयोग,

    जवाब देंहटाएं